जब आसमान से सीधे सड़क पर आ गिरा प्लेन, 10 लोगों की दर्दनाक मौत, देखें VIDEO

मलेशिया :  क्वालालम्पुर (Kuala Lumpur) में एक चार्टर विमान एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 10 लोग मारे गए। विमान में दो फ्लाइट क्रू सहित कुल छह लोग सवार थे. विमान ने लांगकावी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और वह सुल्तान अब्दुल अजीज शाह एयरपोर्ट जा रहा था.

 

ये भी पढ़े- टीजीटी, पीजीटी के 1800 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ मलेशिया ने बयान जारी कर बताया कि सबांग एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का विमान से पहला संपर्क दोपहर 2.47 मिनट पर हुआ था. विमान को लैंड कराने के लिए क्लीयरेंस 2.48 मिनट पर दे दी गई थी. लेकिन कंट्रोल टावर को दुर्घटनास्थल से 2.51 मिनट पर धुंआ उठता नजर आया.

 

सेलांगर पुलिस के प्रमुख का कहना है कि प्लेन सड़क पर चल रही कार और मोटरसाइकिल पर आ गिरा. दोनों वाहनों में एक-एक शख्स सवार थे. बताया जा रहा है कि फॉरेंसिक शवों के अवशेष इकट्ठा करने में जुटी है. अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए तेंगकू अनपुआन रहिमाह हॉस्पिटल ले जाया जाएगा.

खान ने कहा कि इस मामले में परिवहन मंत्रालय जांच करेगी. सोशल मीडिया पर दुर्घटना की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं, जिनमें प्लेन क्रैश होते देखा जा सकता है.

 

ये भी पढ़े- IAF Recruitment Rally 2023 : भारतीय वायु सेना ने एयरमेन भर्ती रैली की जारी की अधिसूचना, 12वीं पास के लिए मौका

By saurabh

Saurabh is a writer for TheGyanBox.com with many years of writing experience. Saurabh is an amazing writer. Along with Bollywood life, he also likes to write on career, health fitness, technology. Saurabh is one of the best in his team of writers.