भारत के 7 सबसे महंगे होटल्स, एक दिन का किराया सुनकर चकरा जाएगा सिर...

भारत में एक से बढ़ कर एक लग्जरी होटल्स (Luxury Hotels) मौजूद है। मगर आज हम आपको उन होटल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो सुंदर होने के साथ-साथ भारत के सबसे महंगे होटल्स की लिस्ट में आते हैं। इन होटल में रहना किसी आम इंसान के बस की बात नही हैं। यहां एक रात का किराया इतना है जितने में आप आसानी से एक चमचमाती कार खरीद सकते हैं।

 

ये भी पढ़े- 5000mAh बैटरी के साथ Vivo Y77t हुआ लॉन्च, मिलेगी 12GB रैम और 50MP कैमरा

The Oberoi Amarvilas, Agra

इस होटल में 1 रात का किराया मिनिमम 25 हजार और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये के आसपास है।

Rambagh Palace, Jaipur

यहां 1 रात का मिनिमम किराया करीब 24 हजार रुपए और मैक्सिमम करीब 4 लाख रुपए है।

Umaid Bhawan Palace, Jodhpur

यहां एक रात का किराया मिनिमम 21 हजार और मैक्सिमम करीब 4 लाख रुपये है।

Taj Falaknuma Palace, Hyderabad

इस होटल में एक रात का मिनिमम किराया 24 हजार रुपये और मैक्सिमम 4 लाख के आसपास है।

The Oberoi Udaivilas, Udaipur

इस होटल का एक रात का मिनिमम किराया 26 हजार रुपये और मैक्सिमम करीब 1.5 लाख रुपये है।

Taj Lake Palace, Udaipur

यहां 1 रात ठहरने का मिनिमम किराया लगभग 17,000 रुपये और मैक्सिमम लगभग 3.8 लाख रुपये है।

The Oberoi Rajvilas, Jaipur

यहां 1 रात का मिनिमम किराया करीब 25 हजार रुपए और मैक्सिमम करीब 2 लाख रुपए है।

 

ये भी पढ़े- वनप्लस ने लॉन्च किया शानदार फोन, 24 GB रैम और 1TB स्टोरेज स्पेस के साथ लैस, जाने कीमत

By saurabh

Saurabh is a writer for TheGyanBox.com with many years of writing experience. Saurabh is an amazing writer. Along with Bollywood life, he also likes to write on career, health fitness, technology. Saurabh is one of the best in his team of writers.