वनप्लस ने लॉन्च किया शानदार फोन, 24 GB रैम और 1TB स्टोरेज स्पेस के साथ लैस, जाने कीमत

OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुआ है। 24GB रैम और 1TB स्टोरेज है। ये कंपनी का पहला 24GB रैम स्मार्टफोन है। लेकिन ये फोन सिर्फ चीनी घरेलू बाजार में उपलब्ध हैं। इसके भारत में लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। कम्पनी ने कहा कि ये पहला स्मार्टफोन है जिसमें सबसे अधिक रैम है। इससे फोन की परफॉरमेंस बेहतर होगी और यूजर्स आसानी से गेमिंग और मल्टीटास्किंग कर सकेंगे।

 

ये भी पढ़े- अब WhatsApp पर भेज सकेंगे HD क्वालिटी में फोटो, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

फोन Oneplus 11 और 11R जैसा दिखता है। यह स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 2 SOC सपोर्ट करता है। इसमें हालांकि हैसलब्लैड कैमरा नहीं है। फोन में तीन कैमरा हैं: प्राइमरी 50MP कैमरा, अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस 8MP और मैक्रो लेंस 2MP। OnePlus Ace 2 Pro में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है जो इन-डिस्प्ले है। फोन में 6.74 इंच की FHD+ रेजोल्यूशन वाली AMOLED स्क्रीन है, जो 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। ColorOS 13.1 नामक स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित है।

वनप्लस Ace 2 Pro को Oneplus 11T बुलाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी है, जो 150 वॉट तक फास्ट चार्जिंग कर सकती है। ये स्मार्टफोन वायरलेस चर्जिंग नहीं सपोर्ट करता। कंपनी ने OnePlus Ace 2 Pro को 3,999 युआन (लगभग 46,079 रुपये) में लॉन्च किया था। ये स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होंगे, इसकी कोई जानकारी अभी नहीं है।

लेकिन रियल मी भारत में 23 अगस्त को दो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। Realme 11x और Realme 11 शामिल हैं। दोनों फोन MediaTek Dimensity 6100+ SoC का सपोर्ट करते हैं, जो 6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले, 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Realme 11x 5G में 64MP प्राइमरी कैमरा है, जबकि बेस वेरिएंट में 108MP कैमरा है।

 

ये भी पढ़े- Eyecare Tips : आपकी ये 5 गंदी आदतें, जिसकी वजह से आंखों की रोशनी हो रही कमजोर

By saurabh

Saurabh is a writer for TheGyanBox.com with many years of writing experience. Saurabh is an amazing writer. Along with Bollywood life, he also likes to write on career, health fitness, technology. Saurabh is one of the best in his team of writers.