Nokia ने लॉन्च किए 2 सस्ते धमाकेदार स्मार्टफोन, मिलेगा 5G सपोर्ट, जानिए कीमत

HMD Global, Nokia की पैरेंट कंपनी, ने दो कम मूल्य वाले स्मार्टफोन्स को पेश किया है।
कंपनी ने Nokia G310 5G और Nokia C210 को अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया है. Nokia G310 स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आता है. इसकी खासियत इसका सस्ता होना या फिर 5G सपोर्ट नहीं है. बल्कि इस फोन को आप आसानी से फिक्स कर सकते हैं. कंपनी ने इस फोन को क्विक फिक्स डिजाइन के साथ लॉन्च किया है. इसकी मदद से यूजर्स फोन को आसानी से रिपेयर कर सकते हैं. यूजर्स इसकी बैटरी, डिस्प्ले और चार्जिंग पोर्ट को बड़ी ही आसानी से रिपेयर कर सकेंगे. हालांकि, Nokia C210 मेटल चेसिस और टफ डिस्प्ले ग्लास के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

 

ये भी पढ़े- Jio ने लॉन्च किए दो प्रीपेड प्लान, फ्री मिलेगा Netflix

Nokia G310 5G और Nokia C210 की कीमत

कंपनी ने फोन को अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया है. भारत या दूसरे मार्केट में इनकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी फिलहाल नहीं है. Nokia G310 5G में आपको 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है.

इसकी कीमत 186 अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय रुपये में 15,500 रुपये के साथ आता है. वहीं दूसरी तरफ Nokia C210 की बात करें, तो इसमें 3GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलता है. इसकी कीमत 109 डॉलर लगभग 9 हजार रुपये है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

Nokia G310 5G में आपको 6.5-inch का HD+ V नॉच डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें 50MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 480+ प्रोसेसर पर काम करता है. फोन Android 13 पर काम करता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W की चार्जिंग सपोर्ट करता है.

वहीं Nokia C210 की बात करें, तो इसमें 6.3-inch का HD+ डिस्प्ले मिलता है. फोन 13MP + 2MP के डुअल रियर और 5MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 3GB RAM + 32GB स्टोरेज मिलता है. फोन Android 13 पर काम करता है. इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है.

Nokia G310 5G में क्या है खास?

इस स्मार्टफोन की खास बात इसका आसानी से रिपेयर होना है. इस बजट फ्रेंडली में क्विक फिक्स डिजाइन दिया गया है, जिसे कंपनी ने शुरुआत में MWC 2023 में दिखाया था. इसके डिजाइन की वजह से यूजर्स आसानी से बैटरी, डिस्प्ले और चार्जिंग पोर्ट जैसे पार्ट्स को रिप्लेस कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने iFixit के साथ पार्टनरशिप की है.

 

ये भी पढ़े- जहरीले कोबरा को युवक ने किया Kiss, वीडियो देख दंग रह गए लोग

By saurabh

Saurabh is a writer for TheGyanBox.com with many years of writing experience. Saurabh is an amazing writer. Along with Bollywood life, he also likes to write on career, health fitness, technology. Saurabh is one of the best in his team of writers.