Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानिए आज का ताजा भाव

Gold and Silver Price Today, 20 September 2023 : भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 55,350  रुपये है. बीते दिन 55,200 भाव था. यानी दाम बढ़े हैं. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 60,370 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम, 60,210  रुपये थी. आज दाम बढ़े हैं.

 

ये भी पढ़े-Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल की कीमतें हो गई अपडेट, जानिए आज क्या है भाव

लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम  55,350  रुपये है. राजधानी में  24 कैरेट सोने का  रेट प्रति 10 ग्राम  60,370 है.

गाजियाबाद में सोने के भाव

22 कैरेट गोल्ड-प्रति 10 ग्राम-55,350

24 कैरेट सोने के दाम-प्रति 10 ग्राम-60,370

नोएडा में सोने के भाव

55,350  (22 कैरट)

60,370  (24 कैरट)

लखनऊ में एक किलो चांदी का भाव

बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में आज बदलाव हुआ है. आज एक किलो चांदी का रेट 74,800. वहीं, ये दाम कल 74,500 रुपये प्रति किलो था. यानी चांदी के दाम कम हुए हैं.

जानकारी के लिए बता दें, उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें.

कैसे जानें सोने की शुद्धता

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?

24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

मिस्ड कॉल से जानें भाव

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

हॉलमार्क का रखें ध्यान

लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.

 

ये भी पढ़े-उधार के पैसे न दे पाया तो दबंगों ने सब्जी विक्रेता को निवस्त्र कर मंडी में घुमाया, पिटाई का वीडियो वायरल

By saurabh

Saurabh is a writer for TheGyanBox.com with many years of writing experience. Saurabh is an amazing writer. Along with Bollywood life, he also likes to write on career, health fitness, technology. Saurabh is one of the best in his team of writers.