Petrol Diesel Price 6 December 2023 : जानिए आज क्या है पेट्रोल डीजल के दाम

 Petrol Diesel Price Today 20 September 2023 : तेल कंपनियों ने 20 सितंबर यानी आज पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी कर दिए है. इन कंपनियों ने यहां राष्ट्रीय स्तर पर इसके भाव स्थिर रखे हैं तो वहीं यूपी में पेट्रोल डीजल से लोगों को राहत मिली है। बुधवार को यूपी में सारे जिलों में पेट्रोल डीजल के भाव में हल्की गिरावट आई है। आइये आपको बता दें कि आज किस जिल में पेट्रोल डीजल के भाव क्या हैं?

 

ये भी पढ़े-उधार के पैसे न दे पाया तो दबंगों ने सब्जी विक्रेता को निवस्त्र कर मंडी में घुमाया, पिटाई का वीडियो वायरल

लखनऊ में पेट्रोल डीजल का ताजा भाव

इंडियन ऑयल के मुताबिक, राज्य में ईंधन के भाव गिरावट माल ढुलाई की वजह से हुई है। इसके बाद लखनऊ में बुधवार को पेट्रोल 96.56 रुपए और डीजल 89.75 रुपये पर पहुंच गया है। कानपुर में पेट्रोल 96.63 रुपये और डीजल 89.81 रुपये और कानपुर देहात में पेट्रोल 96.41 और डीजल 89.60 रुपये पर है। धार्मिक नगरी वाले शहरों में आज पेट्रोल डीजल के भाव में गिरावट आई है। बुधवार को वाराणसी में पेट्रोल 97.50 रुपये और डीजल 90.86 रुपये, प्रयागराज में पेट्रोल 97.46 रुपये और डीजल 90.74 रुपये, मथुरा में पेट्रोल 96.08 रुपये और डीजल 89.25 रुपये और अयोध्या में पेट्रोल 96.28 और डीजल 89.45 रुपये पर है।

नोएडा में इस भाव पर पहुंच पेट्रोल

मेरठ सहित कई अन्य शहर में भी पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए हैं। बुधवार को मेरठ में पेट्रोल 96.46 रुपये और डीजल 89.46 रुपये पर है। गोरखपुर में पेट्रोल 96. 83 रुपये और डीजल 90 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए और गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए पर है।

शहरों में घटे दाम

 शहर>>>>>>>पेट्रोल का दाम>>>डीजल का दाम (प्रतिलीटर रुपये) मैनपुरी (Mainpuri) >> 96.08>> 89.96 कन्नौज (Kannauj) >> 97.41>> 90.57उन्नाव (Unnao) >> 96.58>> 89.76 सोनभद्र (Sonbhadra) >> 97.53>> 90.71 इटावा (Etawah) >> 96.14>> 89.67 एटा (Etah) >> 96.50>> 89.67 अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) >> 97.25>> 90.44 अमेठी (Amethi) >>97.62>> 90.79 अमरोहा (Amroha) >>96.63>> 90.10 औरैया (Auraiya) >>97.14>> 90.31 अलीगढ़ (Aligarh) >>97.02>> 90.16 आजमगढ़ (Azamgarh) >>97.45>> 90.61 बागपत (Baghpat) >>96.52>>89.70

सबुह जारी होते हैं नए भाव

 देश में पेट्रोल डीजल के भाव हर दिन जारी किये जाते हैं। यह भाव वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की समीक्षा के बाद जारी किये जाते हैं। देश में पेट्रोल डीजल के भाव प्रति दिन सुबह 6 बजे जारी किये जाते हैं। इसमें ढुलाई की लागत, टैक्स और डीलर कमीशन आदि जोड़ होता है। इस वजह से हर राज्य में पेट्रोल डीजल के भाव अलग-अलग होते हैं।

 

ये भी पढ़े-खेल-खेल में बच्चे ने लगाई फांसी, टेबल खिसकते ही मौत, दृष्टिबाधित मां लोकेशन ही नहीं खोज पाई

By saurabh

Saurabh is a writer for TheGyanBox.com with many years of writing experience. Saurabh is an amazing writer. Along with Bollywood life, he also likes to write on career, health fitness, technology. Saurabh is one of the best in his team of writers.