Karwa Chauth 2023 : इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, पति पत्नी के रिश्ते होंगे मजबूत

Karwa Chauth 2023 : कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ व्रत रखा जाता है। हिंदू धर्म में करवा चौथ बहुत महत्वपूर्ण पर्व है। करवा चौथ व्रत में सुहागिनें दिन भर निर्जला रहती हैं और शाम को चांद देखकर व्रत खोलती हैं। 1 नवंबर 2023, बुधवार को इस वर्ष करवा चौथ व्रत होगा। करवा चौथ व्रत में कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है। तभी करवा चौथ व्रत का पूरा लाभ प्राप्त होता है। इसके लिए यह भी जरुरी है की करवा चौथ व्रत की पूजा शुभ मुहूर्त में की जाए.

 

ये भी पढ़ें-लिवर के लिए खतरनाक ये 4 चीजें, धीरे धीरे कर देती है ख़राब, आज ही बना लें इनसे दूरी

इस मुहूर्त में करे पूजा

कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि, यानी करवा चौथ, 31 अक्टूबर मंगलवार की रात 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 1 नवंबर की रात 9 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी. पंचांग के अनुसार। करवा चौथ व्रत 1 नवंबर 2023, बुधवार को होगा। रात को 8 बजकर 26 मिनट पर करवा चौथ का चांद दिखाई देगा। इस साल करवा चौथ पर पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 44 मिंट से 7 बजकर 02 मिनट तक रहेगा

 

दाम्पत्य जीवन में खुशी मिलेगी

विवाहित महिलाओं के लिए करवा चौथ व्रत खास  है। मान्यताओं के अनुसार, पार्वती ने शिव के लिए और द्रौपदी ने पांडवों के लिए  व्रत रखा  था। करवा चौथ का व्रत विवाह के 16 या 17 सालों तक करना अनिवार्य माना गया है.  स्त्री जो करवा चौथ व्रत करती है, उसके पति की उम्र अधिक होती है। साथ ही वह अपने दाम्पत्य जीवन में हमेशा खुश रहती है। पति-पत्नी का रिश्ता अटूट है.

 

(Disclaimer : यहां पर बताई ही जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है THEGYANBOX इसकी पुष्टि नहीं करता है. )

 

ये भी पढ़ें-सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में SO सहित विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, ऐसा होगा उम्मीदवारों का चयन

 

देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल पर (Join our Telegram) Facebook, Twitter और Google News पर फॉलो करे |

 

By saurabh

Saurabh is a writer for TheGyanBox.com with many years of writing experience. Saurabh is an amazing writer. Along with Bollywood life, he also likes to write on career, health fitness, technology. Saurabh is one of the best in his team of writers.