मलाइका अरोड़ा के कमर पर हाथ रखकर फोटो खिंचवाने लगा फैन, फिर बॉडीगार्ड ने जो किया, देखे VIDEO....

दोस्तों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक जोरों शोरों से वीडियो वायरल हो रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर अपनी वॉक को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती नजर आती हैं.लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस का एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है. वीडियो में एक्ट्रेस एक दिव्यांग फैन के साथ बहुत प्यार से फोटो क्लिक करवाती हुई नजर आई हैं.

 

ये भी पढ़ें-बदली ज‍िंदगी : सरकार के सहयोग से महिलाओं ने शुरू किया ये बिजनेस, हो रहा अच्छा मुनाफा

‘झलक दिखलाजा 11’ के सेट से वायरल हुआ वीडियो

इन दिनों मलाइका अरोड़ा डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखलाजा 11’ में जज के तौर पर नजर आ रही हैं. इसी बीच शो के सेट से मलाइका का एक बेहद प्यारा वीडियो सामने आया है. वीडियो में सुर्ख लाल साड़ी पहने हुए मलाइका किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. लेकिन वीडियो की और खास बात ये है कि इसमें एक्ट्रेस एक दिव्यांग फैन के साथ फोटो क्लिक करवाती नजर आ रही हैं.

 

 

दिव्यांग फैन ने रखा मलाइका अरोड़ा की कमर पर हाथ

मलाइका अरोड़ा का ये वीडियो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. दरअसल वीडियो में जब दिव्यांग फैन मलाइका के पास फोटो खिंचवाने पहुंचता है. तो एक्ट्रेस की कमर पर हाथ रख देता है. लेकिन एक्ट्रेस ने इस बात पर कोई आपत्ति नहीं जताई और बहुत ही प्यार के साथ उस फैन के साथ फोटो क्लिक करवा ली. हालांकि फोटो खिंचने के बाद मलाइका का एक बॉडीगार्ड उनके पास आता है और फैन का हाथ मलाइका की कमर से हटा देता है.

यूजर्स ने की मलाइका के बर्ताव की तारीफ

वहीं अब मलाइका का ये स्वीट जेस्चर देखकर यूजर्स उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में जमकर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आज के बाद इन्हें कोई बुरी नहीं बोलेगा.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘आपने कोई रिएक्शन नहीं दिया, ये बहुत अच्छा किया मैम.’ वहीं तीसरे ने लिखा, ‘गोल्डन हार्ट वाली मलाइका..’

 

ये भी पढ़ें-पत्नी की मौत के बाद अपनी ही बेटी के साथ करता रहा घिनौना काम, गर्भपात भी करवाया

 

By saurabh

Saurabh is a writer for TheGyanBox.com with many years of writing experience. Saurabh is an amazing writer. Along with Bollywood life, he also likes to write on career, health fitness, technology. Saurabh is one of the best in his team of writers.