Corona : फिर डराने लगा कोरोना, इस राज्य में 24 घंटे में 292 मरीज, इतने लोगो हुई की मौत

Corona Cases in Kerala  : देश में एक बार फिर कोरोना (Corona) का खतरा बढ़ना लगा है. बुधवार (20 दिसंबर) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में  कोरोना के 341 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से अकेले केरल में 292 लोग संक्रमित हुए हैं. केरल में ही इसलिए 24 घंटे के दौरान 3 मरीजों की मौत हो गई जिसकी वजह से चिंता बढ़ रही है.

 

ये भी पढ़ें-तेजी से फैल रहा है कोरोना का नया वैरिएंट, किस उम्र वालों के लिए है ज्यादा खतरनाक, एक्सपर्ट्स ने बताया

 

कोरोना का खतरा, इन राज्यों में भी बढ़ रही चिंता

बुधवार सुबह 8:00 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक मरीज केरल में दर्ज किए गए हैं. यहां 292 लोग पॉजिटिव हुए हैं जबकि तमिलनाडु में 13, महाराष्ट्र में 11, कर्नाटक में 9, तेलंगाना और पुद्दुचेरी में 4, दिल्ली और गुजरात में 3 तथा पंजाब और गोवा में एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं.

 

कोरोना संक्रमण को केरल में बढ़ रही चिंता

कोरोना संक्रमण को लेकर सबसे अधिक केरल में चिंता बढ़ रही है. राज्य में हुई तीन मौतों के साथ, तीन साल पहले संक्रमण शुरू होने के बाद ​​केल में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 72 हजार 56 तक पहुंच गई है. केरल में हाल ही में कोरोना वायरस के नए सब-वेरिएंट जेएन.1 का पता चला था. इसकी वजह से पड़ोसी राज्यों कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा में भी सतर्कता बरती जा रही है. केंद्र सरकार ने राज्यों को किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए तैयार रहने की नसीहत दी है.

 

अभी तक देश भर में कितने हैं कोरोना पेसेंट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ (4,44,70,346) हो गई. कोविड से नेशनल रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है. राहत वाली बात यह है कि फिलहाल मृत्यु दर केवल 1.18 फीसदी है. देश भर में अब तक कुल 5 लाक 33 रजार 321 लोगों की मौत हुई है. अभी भी पूरे देश में 2311 लोग अस्पतालों में इलाजरत हैं. वही कोरोना रोधी टीके की 220 करोड़ 67 लाख 77 हजार 81 खुराक दी जा चुकी हैं.

 

ये भी पढ़ें-लॉन्च हुए Truke Clarity 6 TWS ईयरबड्स, जानिए कीमत और फीचर्स

By saurabh

Saurabh is a writer for TheGyanBox.com with many years of writing experience. Saurabh is an amazing writer. Along with Bollywood life, he also likes to write on career, health fitness, technology. Saurabh is one of the best in his team of writers.