तेजी से फैल रहा है कोरोना का नया वैरिएंट, किस उम्र वालों के लिए है ज्यादा खतरनाक, एक्सपर्ट्स ने बताया

देश में सर्दियां बढ़ने के साथ ही कोरोना (corona) का खतरा भी बढ़ने का डर सता रहा है। कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 चिंता का विषय बना हुआ है। विदेशों के साथ-साथ देश में भी इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को केरल में 115 नए कोरोना केस सामने आए। इस तरह केरल में कुल ऐक्टिव केसेज की संख्या करीब 1800 पहुंच चुकी है। कोरोना के नए स्वरूप को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। लोगों को यह चिंता सता रही है कि यह वैरिएंट विभिन्न उम्र वर्ग के लिए कितना घातक होगा? एक्सपर्ट्स ने इन सवालों के जवाब दिए हैं।

 

ये भी पढ़े-भारतीय नौसेना में 910 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

 

जो लोग पहले से बीमार उनको ज्यादा रिस्क

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक लोगों में जेएन1 वैरिएंट को लेकर इम्यूनिटी डेवलप नहीं हो जाती, केसेज में इजाफा दिखता रहेगा। इसके लक्षणों की बात करें ठंड लगना, इंफ्लुएंजा जैसा असर, थकान, शरीर में दर्द और गले में तकलीफ है। विशेषज्ञों ने दावा किया है कि कम उम्र के लोगों में तो इसका असर बहुत ज्यादा नहीं होगा। लेकिन अधिक उम्र के लोगों के लिए यह मुश्किल खड़ी कर सकता है। खास तौर पर जिन लोगों पहले से कोई बीमारी है, उनके लिए यह ज्यादा रिस्की हो सकता है।

 

अब तक दुनिया के 38 देशों तक पांव पसार चुका

गौरतलब है कि केरल में सबसे पहले एक महिला में यह वैरिएंट पाया गया था। इसके बाद यहां पर अचानक से कोरोना के केसेज में उछाल देखने को मिला है। इसके बाद पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में लोगों को अलर्ट रहने की ताकीद कर दी गई है। इतना ही नहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है। जिसमें विभिन्न राज्यों से सतर्कता और जांच को लेकर ऐक्टिव रहने के लिए कहा गया है। बता दें कि सबसे पहले लग्जमबर्ग में पाए जाने के बाद जेएन.1 अब तक दुनिया के 38 देशों तक पांव पसार चुका है।

 

जानिए डब्लूएचओ ने क्या कहा-

दूसरी तरफ डब्लूएचओ की तरफ से भी कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अपडेट आया। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसको वैरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट बताया है। हालांकि राहत की बात यह है कि संगठन ने इसको बहुत ज्यादा घातक नहीं बताया है। डब्लूएचओ ने कहाकि मौजूद एविडेंस के आधार पर जेएन.1 से खतरा काफी कम है। इससे पहले कहा गया था कि यह वायरस समय के साथ अपना रूप बदल रहा है।

 

ये भी पढ़े-बंपर ऑफर : 7 हजार रुपये से कम में मिल रहा 12 GB RAM वाला ये धांसू स्मार्टफोन, खरीदने का शानदार मौका

By saurabh

Saurabh is a writer for TheGyanBox.com with many years of writing experience. Saurabh is an amazing writer. Along with Bollywood life, he also likes to write on career, health fitness, technology. Saurabh is one of the best in his team of writers.