'एनिमल' फिल्म देखकर आया था युवक, पिता से बेइज्जती का बदला लेने कर दी मासूम की हत्या

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां थाना रामगढ़ में 6 वर्षीय मासूम  की गला घोंट कर हत्या कर दी गई। वह मंगलवार शाम से लापता था। उसका शव खाली प्लॉट में बने टैंक में पड़ा मिला। उसके गले में रस्सी बंधी थी। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोहिनूर रोड निवासी किराए के मकान में रहकर चूड़ी के कारखाने में काम करता है। उसका 6 वर्षीय बेटा मदरसे में पढ़ता था।

 

ये भी पढ़ें-इंटेलीजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का शानदार मौका, बिना परीक्षा के होगा चयन, 1.42 तक है वेतन

 

बच्चा मंगलवार शाम घर के बाहर से लापता हो गया था। उन्होंने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। परिवार ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस बालक की तलाश में जुट गई थी। बुधवार को बालक का शव खाली प्लॉट में स्थित टैंक में पड़ा मिला। उसके गले में रस्सी बंधी थी। शव देख परिवार के लोगों की चीख पुकार मच गई। बालक की मौत के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। शव पोस्टमार्टम को भिजवाया।

पड़ोसी ले गया था बालक को

बालक के मामा ने  बताया मासूम को पड़ोसी ले गया था। वहा से उसे दूसरा आरोपी  गोद में ले गया था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की। फिर दोनों के खिलाफ परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि प्रथम दृश्य बालक की हत्या प्रतीत हो रही है। उसके गले में रस्सी बंधी थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया है।

 

देखकर आया था एनिमल फिल्म

बताया जा रहा है कि आरोपी एनिमल फिल्म देखकर लौटा था। उसने फिल्म देखने के बाद शराब पी। इसी दौरान घर लौटते वक्त उसे रास्ते में मासूम दिखा। मासूम को देखकर उसने अपने पिता की बेइज्जती का बदला लेने के लिए हत्या की ठानी। दरअसल, बच्चे के पिता और आरोपी के बीच कुछ समय पहले विवाद हुआ था जिस कारण आरोपी ने बदला लेने की ठानी।

 

ये भी पढ़ें-कांस्टेबल के 4919 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन, 69,100 तक मिलेगी सैलरी

By saurabh

Saurabh is a writer for TheGyanBox.com with many years of writing experience. Saurabh is an amazing writer. Along with Bollywood life, he also likes to write on career, health fitness, technology. Saurabh is one of the best in his team of writers.