तारक मेहता से पहले यहां काम करते थे 'बाघा', संघर्ष में गुजरा बचपन

लंबे समय से लोकप्रिय कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लोगों को मनोरंजन देता आ रहा है। इस शो के प्रत्येक किरदार ने प्रशंसकों के दिलों में एक अलग जगह  बनाया है। शो में टेढ़ी चाल चलने वाली बाघा, उर्फ़  तनमय वेकारिया (tanmay vekariya) की जिंदगी इस शो ने बदल दी। बाघा ने असल जीवन में काफी संघर्ष किया।  इस शो की बदौलत वह आज लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं.

 

ये भी पढ़ें-तारक मेहता से पहले इस फिल्म में नजर आ चुके हैं ‘पोपटलाल’, अपनी एक्टिंग से किया था इम्प्रेस

 

इस शो में तनमय वेकारिया (Tanmay Vekaria) बाघा का रोल निभा रहे हैं, जो ठीक से खड़ा भी नहीं  हो पाता है । तनमय ने बहुत अच्छा जवाब दिया जब उनसे पूछा गया कि किरदार निभाने से उनके शरीर पर कोई असर नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि वह अपने काम को इतनी ईमानदारी से करते हैं कि उनका ध्यान इस बात पर नहीं जाता है कि वह सीधे नहीं खड़े हैं, और इस काम से उन्हें अब तक कोई परेशानी नहीं हुई है। तनमय काफी समय से इस शो में हैं और लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है।

 

 

आज तनमय वेकारा (Tanmay Vekaria) जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, वहां पहुंचना आसान नहीं है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एक्टिंग में आने से पहले वह बैंक में नौकरी करते थे, जहां उनकी सैलरी सिर्फ चार हजार रुपए महीना थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तन्मय को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में एक दिन शूटिंग करने के 22 से 24 हजार रुपये मिलते हैं और उनका नेटवर्थ लगभग तीन करोड़ रुपये है।

 

ये भी पढ़ें-मात्र 5 हजार लगाकर शुरू करे ये आसान बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

 

By saurabh

Saurabh is a writer for TheGyanBox.com with many years of writing experience. Saurabh is an amazing writer. Along with Bollywood life, he also likes to write on career, health fitness, technology. Saurabh is one of the best in his team of writers.