जानिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए किस प्रकार होगी परीक्षा

UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए 60244 पदों पर ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा 300 अंकों की होगी। परीक्षा दो घंटे चलेगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कहा कि लिखित परीक्षा में चार विषय होंगे। इसमें संख्यातक, सामान्य विज्ञान, हिंदी भाषा, मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि और तार्किक क्षमता शामिल हैं।

 

ये भी पढ़ें-Vivek Bindra : कभी स्कूल के फीस भरने के लिए नहीं होते थे पैसे, ऐसे गुजरा विवेक बिंद्रा का बचपन

 

लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे, प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक दिए जाएंगे। गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंक -0.5 मिलेगा। ओएमआर आधारित परीक्षा प्रणाली का पालन किया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न पर चार उत्तर होंगे। विद्यार्थी को उनमें से एक चुनना होगा। OMR शीट तीन प्रतियों में होगी, तीसरी अभ्यर्थी की होगी।

 

खिलाड़ी कोटे से 637 पदों के लिए आवेदन जारी

ऑनलाइन आवेदन भी पुलिस एवं पीएसी में कुशल खिलाड़ी कोटे से 546 सिपाही पदों और उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) के 91 पदों पर भर्ती के लिए लिए जा रहे हैं। सिपाही पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि पहली जनवरी 2024 है, जबकि उप निरीक्षक पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नौ जनवरी 2024 है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन के लिंक उपलब्ध हैं। कुल 546 सिपाही पदों में से 372 नागरिक पुलिस में और 174 पीएसी में हैं।

 

कांस्टेबल पदों की संख्या कम या अधिक हो सकती है

नागरिक पुलिस में 60244 पदों पर सिपाही (कांस्टेबल) की सीधी भर्ती की जाएगी, जो 5200-20200 ग्रेड पे 2000 नए वेतनमान में वेतन मैट्रिक्स 21700 रुपये के तहत होगा। इन पदों पर भर्ती के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों पात्र होंगे। परीक्षा से पहले बोर्ड ने कहा कि रिक्तियों की संख्या किसी भी समय बदली जा सकती है।

 

ये भी पढ़ें-इस वजह से विवेक बिंद्रा पर पत्नी ने किया केस, 6 दिसम्बर को लिए थे 7 फेरे

By saurabh

Saurabh is a writer for TheGyanBox.com with many years of writing experience. Saurabh is an amazing writer. Along with Bollywood life, he also likes to write on career, health fitness, technology. Saurabh is one of the best in his team of writers.