एम्स में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, बिना परीक्षा होगी भर्ती , 39000 से अधिक मिलेगी वेतन

अगर आप नौकरी (Job) की तलाश कर रहे है तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में नौकरी पाने की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, तो इस खबर के जरिए थोड़ा ठहराव मिलने की उम्मीद है. इसके लिए एम्स कल्याणी ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. अगर आप इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimskalyani.edu.in के जरिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. इन पदों के लिए कोई भी लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.

 

ये भी पढ़ें-किसान इस तरह करे खेती, बंपर होगी फसल की पैदावार, कई गुना बढ़ जाएगी कमाई

 

इसके लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 26 दिसंबर, 2923 को सुबह 10 बजे से प्रशासनिक भवन, पहली मंजिल, एम्स के समिति कक्ष, कल्याणी, पिन -741245 पर आयोजित किया जाएगा. एम्स भर्ती 2023 के जरिए कुल 73 पदों पर बहाली की जाएगा.

 

एम्स में इन पदों के लिए निकली वैकेंसी

एनेस्थिसियोलॉजी: 4 पद

एनाटॉमी: 3 पद

बायोकैमिस्ट्री: 1 पद

सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा: 1 पद

त्वचाविज्ञान: 1 पद

ईएनटी: 1 पद

फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी: 3 पद

अस्पताल प्रशासन: 3 पद

माइक्रोबायोलॉजी: 3 पद

न्यूक्लियर मेडिसिन: 2 पद

प्रसूति एवं स्त्री रोग: 2 पद

नेत्र विज्ञान: 1 पद

फार्माकोलॉजी: 2 पद

फिजियोलॉजी: 3 पद

बाल रोग: 6 पद

रेडियोलॉजी: 5 पद

ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एवं ब्लड बैंक: 1 पद

आघात और आपातकालीन चिकित्सा: 1 पद

जनरल सर्जरी: 17 पद

जनरल मेडिसिन: 13 पद

 

एम्स में फॉर्म भरने के लिए जरूरी योग्यता

उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें एम्स की आधिकारिक वेबसाइट में दिए गए संबंधित योग्यता मानदंड को पूरा करना होगा. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.

 

ऐसे होगा इन पदों पर चयन

एम्स भर्ती में इन पदों पर चयन केवल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. सभी श्रेणियों यानी यूआर/ओबीसी/एससी/एसटी के लिए मेरिट लिस्ट सूची (चयनित और प्रतीक्षा सूची) पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर तैयार की जाएगी.

 

 

यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन

AIIMS Recruitment 2023 अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक

AIIMS Recruitment 2023 नोटिफिकेशन

 

एम्स में फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में दिए गए बैंक विवरण के अनुसार “एम्स कल्याणी आंतरिक संसाधन खाता” के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा.

 

ये भी पढ़ें-Vastu Tips : भूलकर भी घर की दक्षिण दिशा में न रखे ये चीजे, वरना हो जाएंगे कंगाल

By saurabh

Saurabh is a writer for TheGyanBox.com with many years of writing experience. Saurabh is an amazing writer. Along with Bollywood life, he also likes to write on career, health fitness, technology. Saurabh is one of the best in his team of writers.