5000mAh बैटरी के साथ Vivo Y77t हुआ लॉन्च, मिलेगी 12GB रैम और 50MP कैमरा

Vivo अपनी वाई-सीरीज को लगातार बढ़ा रहा है। कंपनी ने हाल ही में Vivo Y78+ (T1) स्मार्टफोन को बाजार में उतारा था वहीं अब कंपनी Vivo Y77t लेकर आई है। इसे तीन कलर ऑप्शन, 6.64 इंच डिस्प्ले, Dimensity 7020 प्रोसेसर के साथ चीन में एंट्री मिली है। आइए, आगे आपको मोबाइल के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की डिटेल विस्तार से बताते हैं।

 

ये भी पढ़े- वनप्लस ने लॉन्च किया शानदार फोन, 24 GB रैम और 1TB स्टोरेज स्पेस के साथ लैस, जाने कीमत

Vivo Y77t की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने Vivo Y77t डिवाइस को दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है।

Vivo Y77t के 8GB रैम +128GB स्टोरेज की बात करें तो यह RMB 1,399 यानी करीब 16,000 रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च हुआ है।

फोन का 12GB रैम +256GB स्टोरेज ऑप्शन RMB 1,599 यानी करीब 18,250 रुपये की शुरुआती कीमत पर आया है।

फोन के लिए यूजर्स को ब्लैक, ब्लू और गोल्डन जैसे तीन कलर ऑप्शन मिल जाते हैं, वहीं, डिवाइस की सेल चीन में शुरू हो चुकी है।

Vivo Y77t के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: Vivo Y77t में फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.64 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और पंच-होल डिजाइन मिलता है।

प्रोसेसर: स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेंसिटी 7020 प्रोसेसर लगाया गया है। यह 6nm प्रोसेस पर काम करता है। इसमें 2.2GHz हाई क्लॉक स्पीड मिलती है।

स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में इसमें 12जीबी LPDDR4x रैम + 256जीबी UFS 2.2 स्टोरेज मिल जाता है।

कैमरा: Vivo Y77t स्मार्टफोन एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8ंMP कमरा है।

बैटरी: बैटरी के मामले में यह 5000mAh बैटरी और 44वाट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है।

अन्य: फोन में डुअल सिम 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, USB टाइप-C, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और फिंगर प्रिंट सेंसर की भी सुविधा है।

ओएस: स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित ओरिजिन ओएस 3 पर काम करता है।

 

ये भी पढ़े-अब WhatsApp पर भेज सकेंगे HD क्वालिटी में फोटो, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

By saurabh

Saurabh is a writer for TheGyanBox.com with many years of writing experience. Saurabh is an amazing writer. Along with Bollywood life, he also likes to write on career, health fitness, technology. Saurabh is one of the best in his team of writers.