जानिए आखिर क्यों रानी मुखर्जी से आमिर खान ने मांगी थी माफ़ी, इंटरव्यू में किया खुलासा

बॉलीवुड की ‘मर्दानी’ यानी रानी मुखर्जी, जो अपनी भारी आवाज से चलते लोगों के ताने सुनती थीं आज  इंडस्ट्री  में उनकी उसी आवाज से जानी जाती हैं।  हिंदी सिनेमा को  रानी मुखर्जी ने कई हिट फिल्म दी है.रानी, एक फिल्मी परिवार से आती है, बचपन से ही अपने घर में एक्टिंग का माहौल देखा है। क्या आप जानते हैं कि आमिर खान ने खुद एक फिल्म के सेट पर रानी मुखर्जी को फोन करके माफी मांगी थी? आइये जानते है की उस दिन क्या हुआ था.

 

ये भी पढ़ें-बुजुर्ग का अनोखा साइकिल, हैंडल के बदले लगा है स्टीयरिंग व्हील, देखे VIDEO….

 

रानी मुखर्जी ने 16 वर्ष की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की है । उनके करियर में कई हिट फिल्में आई हैं। लेकिन एक समय था जब किसी को उनकी आवाज पसंद नहीं आई। इसलिए उन्हें बाहर किया गया था। आपको बता दें कि उन्होंने फिल्म ‘गुलाम’ में अपनी आवाज की डबिंग की थी। रानी को डबिंग कलाकार मोना शेट्टी की आवाज पसंद नहीं आई।

 

 

आमिर खान ने मांगी थी माफी

एक इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने बताया कि उनकी आवाज को हर कोई मजाक बनाता था, यहां तक कि अभिनेता आमिर खान ने भी ऐसा ही किया था। फिल्ममेकर करण जौहर ने उनकी आवाज पर भरोसा किया और उन्हें फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में साइन किया। इस फिल्म में रानी की आवाज सुनने पर आमिर खान ने उनसे फोन पर माफी मांगी थी।

 

फिल्म गुलाम से मिली पहचान

रानी के पिता राम मुखर्जी ने बंगाली फिल्मों का निर्देशन किया था। राम मुखर्जी की बंगाली फिल्म ‘बियेर फूल’ से उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की थी। 1997 में बॉलीवुड में आई रानी मुखर्जी की फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से करियर शुरू किया। लेकिन फिल्म ‘गुलाम’ से उन्हें पहचान मिली.

 

ये भी पढ़ें-दंगल की छोटी बबीता फोगाट का बदल गया लुक, तस्वीर देख पहचान नहीं पाओगे

By saurabh

Saurabh is a writer for TheGyanBox.com with many years of writing experience. Saurabh is an amazing writer. Along with Bollywood life, he also likes to write on career, health fitness, technology. Saurabh is one of the best in his team of writers.