Google Pixel 7 पर बंपर डिस्काउंट, कम कीमत मिल रहा फ़ोन, धड़ाधड़ हो रहा ऑर्डर

Offer on Google Pixel 7 : अगर आप फोन खरीदने की सोच रहे है तो यह आपके लिए अच्छा मौका है.Google ने हाल ही में Pixel 8 सीरीज से पर्दा उठाया, लेकिन Pixel 7 सीरीज भी कई लोगों को पसंद आ रही हैं. Pixel 7 में बेहतरीन कैमरा फीचर्स और दमदार स्पेसिफिकेशन हैं. आज हम आपको एक खास डील के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें यूजर्स Pixel 7 को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

 

ये भी पढ़ें-क्या ‘एनिमल 2’ में नजर आएंगे बॉबी देओल? जानिए एक्टर ने क्या कहा

 

दरअसल, Flipkart Big Year End Sale लाइव हो चुकी है, जो 16 दिसंबर तक चलेगी. इस सेल के दौरान कई अच्छे ऑफर्स, डिस्काउंट, कैशबैक और कई बैंक ऑफर्स लिस्टेड हैं. इस सेल के दौरान Google Pixel 7 को अच्छे डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ लिस्टेड किया है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

 

जाने Google pixel 7 के ऑफर के बारे में

Flipkart Sale पोस्टर पर Google pixel 7 को लिस्टेड किया है. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इस हैंडसेट को 35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें सभी ऑफर्स को शामिल किया है. इसमें 3000 रुपये का एडिशन एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है. बताते चलें कि Google pixel 7 सीरीज को बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया था और उस दौरान इसकी शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है.

 

Google Pixel 7 के स्पेसिफिकेशन के बारे में

Google Pixel 7 में 6.3-inch AMOLED FHD का स्क्रीन दिया है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. यह डिवाइस IP68 प्रोटेक्शन के साथ आता है, जो इसे डस्ट और वॉटर से बचाता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus का यूज़ किया है.

 

 Google Pixel 7 का प्रोसेसर और रैम

Google Pixel 7 में Tensor G2 चिपसेट का यूज़ किया है. इसमें यूजर्स को 8GB RAM मिलती है. इसके साथ 128GB या 256GB UFS 3.1 स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. इसमें 4,335mAh की बैटरी दी है.

 

Google Pixel 7 का कैमरा सेटअप

Google Pixel 7 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप है. सेकेंडरी कैमरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. इसमें 10.8Mp का फ्रंट कैमरा यूज़ किया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम आता है. इसका रियर कैमरा सेटअप 4K 60fps वीडियो रिकॉर्ड करने की काबिलियत रखता है. वहीं फ्रंट कैमरा 30fps पर 4K video कैप्चर कर सकता है.

 

ये भी पढ़ें-बड़ी खबर : अब यहां 3 बार से ज्यादा चालान हुआ तो रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस

 

देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल पर (Join our WhatsApp) Facebook, Twitter और Google News पर फॉलो करे |

By saurabh

Saurabh is a writer for TheGyanBox.com with many years of writing experience. Saurabh is an amazing writer. Along with Bollywood life, he also likes to write on career, health fitness, technology. Saurabh is one of the best in his team of writers.